Meru Pushta Shree Yantra



मेरू पुष्ट श्री यंत्र
  मेरुपुष्ट श्री यंत्र का विवरण हमारे शास्त्रों वेद , पुराण वास्तुशास्त्र ,योगिनी ह्दय ओर पुराने दुर्लभ ग्रंथो में मिलाता हे l
  मेरू पुष्ट श्री यंत्र हमारे जीवनको सुख समृधी देनेवाला यंत्र हे l
  श्री यंत्र माँ भगवती त्रिपुरसुन्दरी का यंत्र हे l इसलिए श्री यंत्र सभी यंत्र में सर्व श्रेष्ट मानाजाता हे l मनुष्य की भोतिक ओर आध्यात्मिक उन्नति को देने वाला हे l श्री यंत्रसमस्तयंत्रों में सर्वश्रेष्ठ है। 'योगिनी हृदय' ग्रंथ के अनुसार आद्या शक्ति अपने बल से ब्रह्माण्ड का रूप लेकर स्वयं अपने स्वरूप को निहारती हैं तो वहीं से 'श्री चक्रों' का प्रादुर्भाव होता है।
  इस यंत्र में उर्ध्वमुखी त्रिकोण, अग्नितत्व का, वृत्त वायु का, बिंदु आकाश का और भूपुर पृथ्वी तत्व का प्रतीक हैं। कुल मिलाकर यंत्रराज श्री यंत्रस्वयं में मानव शरीर का ही प्रतिनिधित्व करते हैं।
   यदि इस प्राणप्रचलित चैतन्य महायंत्र के सामने धनतेरस या दीपावली से आरंभ करके नित्य 16 पाठ श्री सूक्त के किए जाएं तो यह यंत्र धीरे-धीरे जागृत होने लगता है।
   इसयंत्रकी महिमा जग प्रसिद्ध है। समस्त मठों और मंदिरों में इस यंत्रराज का पूजन अवश्य किया जाता है जिससे उनका वैभव अक्षुण्ण रहता है। सोमनाथ मंदिर में प्रत्येक ईंट पर यह यंत्र स्थापित था, जिसकी वजह से वहां अकूत सम्पदा थी, जिससे महमूद गजनवी ने उसे बार-बार लूटा, ऐसी मान्यता है।
कहा जाता है कि आज भी समस्त ऐश्वर्यशाली पीठों में इसका पूजन अवश्य किया जाता है।
  पूरी श्रद्धा व क्षमता के साथ श्री सूक्त का पाठ व लक्ष्मी मंत्र या बीज मंत्र का जाप करने वाला समस्त वैभव को प्राप्त करता है ऐसा ग्रंथों का कथन है।

Comments


  1. sukeshtretiya is Nice post .Get solutions through systematic remedies of all problem like
    jadu-tona,business,be free enemy/2nd wife.problems in study,childless,intoxication,physical problems,domestic controversy,problems in family relation,promotions,willful marriage,vashikaran specialist and many more related to this.



    Gagan




    He is best in his field

    ReplyDelete
  2. Guru ji koi kala jadu ko door karne ka upae hai / jiss se kala jadu hmare upar koi na kar sakhe ar agr koi karna chahe to vo ulta usi k upae parh jaee .. plzz reply guru jiii

    ReplyDelete

Post a Comment